सामने आया फर्जी का असली ट्रेलर, दमदार एक्शन में दिखे शाहिद कपूर
Updated : Fri, 13 Jan 2023 12:16 PM

शाहिद कपूर की वेब सीरिज फर्जी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखने से काफी दमदार लग रहा है। वेब सीरिज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।
शाहिद कपूर की वेब सीरिज फर्जी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वेब सीरिज में मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर के साथ विजय सेतुपति, केके मेनन और राशि खन्ना नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखने में काफी दमदार लग रहा है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। ट्रेलर एक्शन और ड्रामा से भरपूर है। ट्रेलर की शुरुआत में शाहिद कपूर पैसों के साथ खेलते हुए नजर आते हैं। जिसमें वह कहते हैं कि पैसों से खुशियां नहीं खरीद सकते हैं, ये डायलॉग वो लोग बोलते हैं जिनके पास पैसे होते नहीं है।
ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि किस प्रकार शाहिद कपूर और उनकी टीम नकली नोटों का कारोबार करते हैं और रातों रात अमीर बन जाते हैं। ट्रेलर में साफ तौर पर सिस्टम को तोड़ने के नए तरीकों को दिखाया गया है। जहां पर अमीर-अमीर होते जा रहे हैं और गरीब केवल कर्ज चुकाते रह जाते हैं। इस वेब सीरिज में शाहिद का एक और डायलॉग है हम मध्यम वर्ग के लोग नहीं है, हम मध्य उंगली वर्ग के लोग हैं। जैसा कि वेब सीरिज में विजय सेतुपति एक पुलिस के किरदार में नजर आ रहे हैं। वह शाहिद और उनकी टीम का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वेब सीरिज के ट्रेलर में शाहिद कपूर पैसों को तवज्जो देते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में शाहिद कपूर की एंट्री काफी दमदार दिखाई गई है। वहीं, सेतुपति एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा के के मेनन राशि खन्ना की उपस्थिति ट्रेलर के प्रोमो में काफी कम देखने को मिली है। फर्जी शाहिद की मोस्ट अवेटेड मूवी है। इस वेब सीरिज का काफी वक्त से लोगों को इंतजार था। फिल्म में शाहिद कपूर, राशि खन्ना, केके मेनन, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और नवांगतुक भुवन अरोड़ा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। वेब सीरिज में क्राइम, थ्रिलर, सस्पेंस के साथ भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। सीरिज के डायरेक्टर राज और डीके हैं।