• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


11वीं क्लास के छात्र का मैसेज- पापा कुछ लोग मुझे जबरन कार में ले जा रहे हैं, लगता है मेरी किडनैपिंग हो गई है

Updated : Thu, 12 Jan 2023 05:20 PM

ताजनगरी में एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने अपने ही अपहरण का ड्रामा रच दिया। जब खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान हो गया। बेटे के अचानक गायब होने के बाद जब मोबाइल स्विच ऑफ हुआ तो परिजनों ने पुलिस को नंबर दिया। पुलिस ने नंबर सर्विलांस पर लगाकर मामले की जांच शुरू कर दी। इसके बाद उसके दोस्तों की मदद से पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला।

केरल नहीं जाना पड़े इसलिए रचा ड्रामा

जानकारी के अनुसार लड़का एटा के जलेसर का रहने वाला है। लड़का कक्षा ग्यारह में पढ़ता है। परिजनों के अनुसार केरल में उसके रिश्तेदार रहते हैं। वहां एक पारिवारिक कार्यक्रम था। इसलिए परिजनों ने उसे केरल भेजा था। परिजनों ने लड़के को बस में बैठाया।

ऐटा से बस से लड़का आगरा आया जहां से उसे केरल जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी। लड़के ने बस स्टेशन पहुंचकर अपने परिजनों को फोन किया कि वो टेढ़ी बगिया इलाके में बस से उतर गया है। इसके कुछ देर बाद लड़के ने अपने ही फोन से अपने परिजनों को मैसेज भेजा कि पापा, कुछ लोग ईको कार से जबरन मुझे कहीं लेकर जा रहे हैं लगता है कि मेरा किडनैप हुआ है। इसके बाद लड़के ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।

अलीगढ़ में मिली लोकेशन

पुलिस के पास मामला पहुंचा तो पुलिस ने मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस को लड़के की मोबाइल लोकेशन अलीगढ़ में मिली। लड़के के फेसबुक अकाउंट को जब पुलिस ने खंगाला तो उसने अलीगढ़ में अपने दोस्त को मैसेज किया था कि वो परिजनों से नाराज है। इसलिए वो उसके पास कुछ दिन के लिए रहने आ रहा है। प्रभारी निरीक्षक ट्रांस यमुना अवधेश कुमार ने बतायर कि छात्र घर पर रहना चाहता था। उसके घरवाले उसे केरल भेजना चाहते थे। केरल नहीं जाने के लिए उसने यह सब ड्रामा रचा था।