गली के गुड़े से कैसे गैंगेस्टर बना था विनय श्रोतिया, चार जिलों की पुलिस का सिरदर्द था बदमाश
Updated : Thu, 12 Jan 2023 05:17 PM

छह माह पहले दीवानी में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ गैंगस्टर विनय श्रोतिया आगरा के साथ-साथ फिरोजाबाद, एटा और मथुरा पुलिस का सिरदर्द बना था। आगरा पुलिस की टीमों ने कई माह तक आसपास के जिलों में डेरा डाला। उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मगर, गैंगस्टर हाथ नहीं आया था।एसटीएफ की टीम ने सोमवार रात सिकंदरा क्षेत्र में मुठभेड़ में उसे मार गिराया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।एसटीएफ टीम अब उसकी तलाश कर रही है।
फिरोजाबाद के लाइन पार थाना क्षेत्र में रूपसपुर निवासी गैंगस्टर विनय श्रोतिया जानलेवा हमले के मामले में दिसंबर 2018 से जिला जेल में बंद था। 13 जुलाई 2022 को वह दीवानी में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था। अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हुए गैंगस्टर की लोकेशन पुलिस को इगलास तक की मिली थी। इसके बाद वह कहां गया? इसकी जानकारी नहीं हो पा रही थी। पुलिस ने उसके साथी फिरोजाबाद के रसूलपुर निवासी सोनू कुशवाह, नीरज, मिंटा यादव, राहुल कश्यप, रिषभ समेत सात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
विनय श्रोतिया पर आइजी नचिकेता झा ने घटना के दूसरे दिन ही 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस की टीम उसकी तलाश में फिरोजाबाद, एटा,अलीगढ़ और मथुरा में गईं। मगर, इगलास के बाद उसके मूवमेंट की जानकारी नहीं हो पा रही थी। एसटीएफ आगरा यूनिट भी उसकी तलाश में लगी थी। सोमवार देर रात एसटीएफ को जानकारी मिली कि गैंगस्टर विनय श्रोतिया मथुरा से सिकंदरा की ओर आ रहा है।
एसटीएफ टीम ने उसे अकबरा गांव के पास सीमेंट फैक्ट्री के सामने घेर लिया।गैंगस्टर एक बाइक पर साथी के साथ था।एसटीएफ टीम के घेराबंदी करने पर उसने फायरिंग कर दी। एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में उसके गोली लग गई।गोली लगने के बाद गैंगस्टर नीचे गिर गया और उसका साथी बाइक छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद एसटीएफ की टीम उसे हास्पिटल लेकर पहुंची, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसटीएफ के सीओ उदयप्रताप सिंह ने बताया कि विनय श्रोतिया के विरुद्ध आगरा, फिरोजाबाद, एटा और मथुरा में 46 अभियोगों के बारे में जानकारी मिली है। उस पर आगरा जनपद से 50 हजार और मथुरा से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।