• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा... मकर संक्रांति वीकेंड में मिलेगी हर जॉनर की भरपूर डोज

Updated : Thu, 12 Jan 2023 04:58 PM

साल 2023 के दूसरे शुक्रवार को ओटीटी पर कई नये शोज और फिल्मों की लम्बी कतार है। हालांकि, इस बार हिंदी का कंटेंट कम है और अन्य भाषाओं की सीरीज और फिल्में अधिक हैं, जिन्हें सबटाइटल्स और डबिंग के साथ देखा जा सकता है। वहीं, सिनेमाघरों में कुत्ते समेत पांच फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें से दो दक्षिण भारतीय फिल्में हैं। ये फिल्में हिंदी में भी आ रही हैं। ओटीटी पर आ रही वेब सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट- 

13 जनवरी

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज ट्रायल बाइ फायर आ रही है। यह सीरीज दिल्ली के उपहार सिनेमाहॉल में लगी आग में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों का दर्द दिखाती है। सीरीज में अभय देओल और राजश्री देशपांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं और इसी नाम से आयी किताब पर आधारित है। 

नेटफ्लिक्स पर डॉक्युमेंट्री फिल्म ब्रेक प्वाइंट रिलीज हो रही है। यह अंग्रेजी भाषा में है। इस सीरीज में टेनिस खिलाड़ियों के ग्रुप्स की कोर्ट पर और कोर्ट के बाहर जिंदगी को दिखाया गया है। इसमें शीर्ष खिलाड़ियों के ग्रैंड स्लैम्स टूर को भी शामिल किया गया है। 

  • इनके अलावा फैमिली फिल्म डॉग गोन और स्पेनिश क्राइम ड्रामा स्काइ रोजो सीजन 3 भी स्ट्रीम किया जा रहा है।
  • क्राइम सीरीज हंटर्स का दूसरा सीजन प्राइम वीडियो पर आने वाला है। यह अंग्रेजी भाषा की क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसमें अल पचीनो, लोगन लेरमैन और जेरिका हिंटन मुख्य भूमिकाओं में हैं। 
  • Zee5 पर हेड बुश क्राइम एक्शन फिल्म आ रही है। यह फिल्म अंग्रेजी के अलावा मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु के साथ हिंदी में भी स्ट्रीम की जाएगी।
  • अमेजन मिनी टीवी पर फर्जी मुशायरा का तीसरा सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। इस कॉमेडी शो के होस्ट स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान हैं। शो में तन्मय भट्ट, गोपाल दत्त, निशांत तंवर और हुसैन दलाल मजाकिया शायरी करते नजर आएंगे। इनके अलावा कृतिका कामरा, रिचा चड्ढा, हिमांशी खुराना और प्राची देसाई जैसे कलाकार मेहमान बनेंगे।