Agra Lucknow Expressway पर घने कोहरे में हादसा, पांच वाहन आपस में टकराए, एक महिला घायल
Updated : Wed, 11 Jan 2023 05:13 PM

आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह घने कोहरे के चलते पांच वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटना में एक महिला घायल हाे गई। एक्सप्रेस-वे पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन बाधित हो गया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
घटना सुबह नौ बजे की है। लखनऊ एक्सप्रेस-वे 11 माइल स्टोन पर आगरा से लखनऊ की ओर अा रहा ट्रक घने कोहरे के चलते डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर चला गया। सामने से आते ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। लखनऊ से आगरा की ओर आते एक के बाद एक तीन कारें ट्रक से टकरा गईं। जिससे एक्सप्रेस-वे पर आवागमन अवरुद्ध हाे गया। दुर्घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस-वे पर से हटाकर आवागमन को सुचारू कराया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में एक महिला घायल हो गई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
टूटी पुलिया से गिरकर युवक घायल
बरहन में उस्मानपुर माइनर की टूटी पुलिया से बुधवार को गिरकर युवक घायल हो गया। बताया जाता है कि घने कोहरे के चलते युवक को टूटी पुलिया नहीं दिखाई दी। जिसके चलते वह पुलिया से नीचे गिर गया।