• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra Police ने गिरफ्तार किया फर्जी आइपीएस, धोखे से रचाई शादी, दहेज में लिए थे 40 लाख, लग्जरी कार और सोना

Updated : Wed, 11 Jan 2023 05:11 PM

खुद को प्रशिक्षु आइपीएस बताकर शादी करने के मामले में आरोपित संजय को मंटोला पुलिस ने मंगलवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित वहां पर आदित्य सिटी में अपनी महिला मित्र के साथ रह रहा था। आरोपित मूलरूप से रिफाइनरी मथुरा का रहने वाला है।

प्रशिक्षु आइपीएस बताकर की थी शादी

एत्माद्दौला के कालिंदी विहार के रहने वाले श्रीनिवास ने पुत्री खुश्बू की शादी 15 मार्च 2021 को संजय पुत्र रनवीर सिंह से की थी। नरसीपुरम थाना रिफाइनरी मथुरा निवासी संजय ने खुद काे प्रशिक्षु आइपीएस बताया था। आइपीएस का अपना फर्जी पहचान पत्र भी उन्हें दिखाया था। खुशबू के ससुराल पहुंचने पर संजय और ससुरालवालों ने नोएडा में फ्लैट की मांग रखी। इस दौरान आरोपित ने पत्नी का गर्भपात भी करा दिया। विरोध करने पर पति और ससुरालवालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।

नोएडा में महिला मित्र के साथ रहता था

इसी बीच श्रीनिवास काे पता चला कि आरोपित संजय नोएडा में किसी महिला मित्र के साथ रहता है।आठ जून को श्रीनिवास और खुशबू संजय से मिलने नोएडा गए थे। उसने अपना पता नहीं दिया, खुद आकर मिला। दोबारा मिलने का प्रयास करने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत लेकर श्रीनिवास बेटी की ससुराल मथुरा पहुंचे। ससुर रनवीर और सास शिव कुमारी ने धमकी दी। ससुर ने राइफल से फायर कर दिया।