• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आटो ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, खून से सनी लाश छोड़कर भाग गए हमलावर, रात में सवारी बनकर बैठे थे

Updated : Wed, 11 Jan 2023 05:08 PM

शाहगंज के वायु विहार इलाके में मंगलवार की आधी रात को सवारी बनकर बैठे लोगों ने ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। उसका लहूलुहान शव ऑटो में छोड़कर भाग गए। हत्या के पीछे रंजिश की आशंका जताई गई है।

वायु विहार रेलवे फाटक के पास मिला शव

जगदीशपुरा के बिचपुरी निवासी 50 वर्षीय हरिओम उर्फ कलुआ ऑटो चालक थे। वह किराये पर भी ऑटो चलवाते थे। स्वजन ने बताया कि मंगलवार की रात 8:30 बजे हरिओम बिचपुरी रेलवे स्टेशन से बोदला के लिए एक सवारी लेकर गए थे। रात को सवा नौ बजे पत्नी और बच्चों से बात हुई थी। हरिओम ने कहा कि वह रास्ते में हैं।

देर रात में वायु विहार रेलवे फाटक के पास उनका शव चालक सीट पर मिला। सिर में पीछे से गोली मारकर हत्या की गई थी। जेब मे 14 हज़ार रुपये रखे मिले।