• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


गुलाब और चंपा-चमेली की मदद से सुलझेगी नाले के दुर्गंध की समस्या!

Updated : Tue, 10 Jan 2023 05:21 PM

जी-20 का प्रतिनिधिमंडल फरवरी महीने में ताज देखने आएगा। ये प्रतिनिधि शिल्पग्राम की ओर ताज पूर्वी गेट के पास पड़ने वाले नाले से होकर गुजरेंगे। इस दौरान इन प्रतिनिधियों को नाले से उठने वाली दुर्गंध से कैसे बचाया जाए, यह सवाल प्रशासन के लिए पहेली बना था, जिसे सुलझाने के लिए गुलाब, चंपा और चमेली के फूलों का सहारा लिया गया है। दुर्गंध दूर करने के लिए यहां गुलाब, चंपा, चमेली के फूलों की लड़ियां लगाई जाएंगी। यह लड़ियां 10 से 12 फरवरी तक लगेंगी। नाले में केमिकल के तीन डिब्बे भी रखे जाएंगे, जो इससे रिसने वाला केमिकल दुर्गंध रोकेगा।

जी-20 देशों का प्रतिनिधिमंडल आगरा में 11 और 12 फरवरी को आएगा। शिल्पग्राम रोड स्थित होटल ताज कन्वेंशन में महिला सशक्तीकरण की बैठक होगी। बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ताजमहल का भ्रमण करने जाएंगे। सभी सदस्य बैटरी कार में बैठेंगे। ताज पूर्वी गेट नाला के दोनों ओर दुर्गंध न उठे, इसके लिए 100-100 मीटर की दूरी तक गुलाब, चंपा और चमेली के फूल लगाए जाएंगे। नाले की पुलिया के पास आकर्षक रंगोली बनेगी और छह से आठ बोर्ड लगाए जाएंगे। यह पहला मौका नहीं है जब फूलों को इस तरीके से सजाया जा रहा है।