• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


ट्रक और इको की आमने-सामने भिड़ंत, वैन के परखच्चे उड़े, एक की मौत आठ घायल

Updated : Tue, 10 Jan 2023 05:20 PM

कोट चंदौसी राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के सरेंधी चौराहे से 700 मीटर आगे इको ट्रक की भिंडत में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को आगरा एसएन के लिये भेज दिया है। मंगलवार की सुबह आठ बजे सवारियों से भरी एको जगनेर से आगरा की ओर जा रही थी,वही ट्रक सामने से आ रहा था ।आमने सामने की भिड़ंत में इको के परखच्चे उड़ गये ।

इको में सवार नरेंद्र पुत्र चपटवा 32 निवासी जारगा बसेड़ी धौलपुर की मौके पर ही मौत हो गयी ।घटना में अनिल पुत्र केसरिया,हाकिम पुत्र रामेश्वर निवासी जारगा बसेड़ी,घनश्याम पुत्र मोहनलाल रिछोहा,धाराजीत पुत्र ओमप्रकाश नयागांव, महेंद्र पुत्र काशीराम,सुमन पुत्री महेंद्र निवासी भवनपुरा,मूलचंद पुत्र सरनाम निवासी जगनेर,अशोक पुत्र रूपसिंह निवासी सरेंधी गंभीर रूप से घायल है ।

कोहरे में दौड़ रही है इको बन रही हादसे का कारण

जगनेर आगरा मार्ग पर ईको गाड़ियों का अवैध संचालन हादसे का कारण बन रहा है ।इको संचालक सरकार के निर्देशों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से दौड़ रहे है ।इको में क्षमता से अधिक सवारियां हादसे का कारण बन रही है । घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस एम्बुलेंस से आगरा भेज दिया है।