कलयुगी बेटे ने कड़कड़ाती ठंड में मां को घर से बाहर निकाला, पुलिस ने बेटे फटकार लगाते हुए वापस पहुंचाया
Updated : Tue, 10 Jan 2023 05:18 PM

कड़ाके की सर्दी में बेटे ने कमरे में ताला डालकर 80 वर्षीय मां को घर से निकाल दिया था। कांपती हुई महिला पुलिस आयुक्त के सामने पहुंची और अपनी पीड़ा बताई। पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह ने इंस्पेक्टर को बुलाकर महिला को पुलिस की गाड़ी से घर भेजा। पुलिस ने ताला खुलवाकर महिला को उसके घर में पहुंचाया। साथ ही बेटे को भी हिदायत दी। नाई की मंडी निवासी मुमताज बेगम सोमवार दोपहर पुलिस लाइंस स्थित पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंचीं। एक हाथ में कागज थे। वह ठीक से चल भी नहीं पा रही थीं। उन्होंने बताया कि बेटे ने कमरे में ताला लगाकर उन्हें घर से निकाल दिया।
पुलिस आयुक्त ने उनकी समस्या सुनने के बाद इंस्पेक्टर नाई की मंडी प्रभुदयाल को बुलाया। पुलिस ने अपनी ओर से मुमताज को गर्म कपड़े उपलब्ध कराए। इसके बाद जीप में बैठाकर पुलिस उनके घर पहुंच गई। अचानक पुलिस को देख कालोनी में भी हलचल शुरू हो गई। पुलिस ने बेटे से ही कमरे का ताला खुलवाकर महिला को उसकी चारपाई तक पहुंचा दिया।
पुलिस ने बेटे को हिदायत देते हुए कहा कि वह मां का अच्छी तरह से ख्याल रखे। यदि भविष्य में इस तरह की हरकत की और उनके संज्ञान में आया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।