• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


डिप्टी CM बन सकते हैं उपेंद्र कुशवाहा

Updated : Tue, 10 Jan 2023 05:16 PM

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे संन्यासी नहीं हैं कि सरकार में पद लेने से इन्कार करें। उन्होंने कहा कि हां, हम अपनी ओर से किसी पद की मांग नहीं करेंगे। उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा पर कहा कि ऐसी चर्चा सुनने पर मुझे भी खुशी होती है। इन चर्चाओं में कितनी सच्चाई है, इसका जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही दे सकते हैं।

सुधाकर के खिलाफ कार्रवाई के लिए जदयू को मकर संक्रांति का इंतजार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार की आलोचना कर चर्चा में आए पूर्व मंत्री एवं राजद के विधायक सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई का जदयू इंतजार कर रहा है। उसे भरोसा है कि मकर संक्रांति के बाद किसी दिन राजद सुधाकर के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की घोषणा कर देगा।

अगर उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ तो राजद नेतृत्व के समझ जदयू अपना कड़ा प्रतिरोध दर्ज कराएगा। राजद विधायक सुधाकर सिंह के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के बारे में कुशवाहा ने कहा कि वे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कथन पर अविश्वास नहीं करते हैं।