• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Golden Globe Awards 2023 Nominations: आरआरआर का इन फिल्मों से होगा मुकाबला, आसान नहीं है राह

Updated : Tue, 10 Jan 2023 05:05 PM

80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित किए जा रहे हैं। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में दुनियाभर की बेहतरीन फिल्में विभिन्न श्रेणियों में कॉम्पीट करती हैं। भारत के लिए अवार्ड समारोह इसलिए खास है, क्योंकि आरआरआर को दो कैटेगरीज बेस्ट नॉन इंग्लिश फीचर फिल्म और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग में नॉमिनेट किया गया है। राजामौली की इस फिल्म के लिए अवार्ड जीतना आसान नहीं होगा, क्योंकि आरआरआर को दुनिया की कई बेहतरीन फिल्मों से मुकाबला करना होगा।  

बेस्ट नॉन इंग्लिश फीचर कैटेगरी में आरआरआर का मुकाबला डिसीजन टू लीव, अर्जेंटीना, 1985, क्लोज, ऑल द क्वीट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट जैसी फिल्मों से होने वाला है।

बेस्ट नॉन इंग्लिश फीचर फिल्म

आरआरआर (RRR)

डिसीजन डू लीव (Decision to Leave)

अर्जेंटीना, 1985 (Argentina, 1985)

क्लोज (Close)

ऑल द क्वीट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (All Quiet on the Western Front) 

ओरिजनल सॉन्ग में इनसे होगा मुकाबला

बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म के अलावा आरआरआर को नाटु-नाटु के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है, जहां इस गाने का मुकाबला चाओ पापा (Ciao Papa - Guillermo del Toro's Pinocchio), Carolina (कैरोलिना), होल्ड माय हैंड (Hold My Hand), लिफ्ट मी अप (Lift Me Up)

अब देखना होगा कि दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद फिल्म इन चारों फिल्मों को पछाड़कर अवार्ड अपने नाम कर पाती है या नहीं।