• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


वीजा खत्म होने के बाद भी घूम रहा था ईरानी नागरिक, चाय की दुकान पर रुपयों को लेकर विवाद के बाद पकड़ा

Updated : Mon, 09 Jan 2023 05:01 PM

दिल्ली से फतेहपुर सीकरी घूमने आया ईरानी नागरिक अछनेरा कस्बा में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चाय की दुकान पर विवाद के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा था। पूछताछ में मामला खुलने के बाद उसके विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है। सोमवार को पुलिस उसे कोर्ट में पेश किया।

दुकान पर रुपयों को लेकर हुआ था विवाद

अछनेरा में चाय की दुकान पर रविवार को एक व्यक्ति का रुपये देने को लेकर विवाद हो गया। चाय विक्रेता को उसकी भाषा समझ में नहीं आ रही थी। गतिविधि पर शक होने पर चाय विक्रेता ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने युवक से पूछताछ की, लेकिन उसकी भाषा समझ में नहीं आ रही थी। पुलिस ने उससे पहचान पत्र मांगा तो युवक ने पासपोर्ट दिखा दिया। इसके बाद पुलिस को उसके ईरानी नागरिक होने की जानकारी मिली।

वह ईरान के तेहरान में खैराइच का रहने वाला है। डीसीपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि एलआइयू टीम ने उसके अभिलेखों की जांच की। इसमें जानकारी हुई कि उसका वीजा 26 अप्रैल को समाप्त हो चुका है। उसने बताया कि वह रविवार काे दोस्तों के साथ दिल्ली से फतेहपुर सीकरी में स्मारक देखने जा रहा था। काफी देर तक पूछताछ में पुलिस और एलआइयू टीम ने यह समझ पाया।