एसिड अटैक में 20 साल बाद एफआइआर, 14 वर्ष की आयु में सिरफिरे ने तेजाब से झुलसाए सपने
Updated : Mon, 09 Jan 2023 04:58 PM

आगरा में एत्माद्दौला के पीलाखार स्थित अग्रसेनपुरम की रहने वाली 34 वर्षीय रुकैया ने 20 वर्ष बाद आरोपित के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है। एसिड अटैक सर्वाइवर रुकैया पर 14 वर्ष की उम्र में दिल दहलाने वाली घटना हुई थी। बड़ी बहन के देवर ने उन पर तेजाब फेंक दिया। जिससे उनका चेहरा और शरीर बुरी तरह से झुलस गया। जान तो बच गई, लेकिन चेहरा खराब हो गया। उस समय बड़ी बहन का घर बिगड़ने के डर से स्वजन के दबाव में अभियोग दर्ज नहीं कराया।
पिछले दिनों एडीजी जोन राजीव कृष्ण से मिलीं। उन्हें अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई, उन्होंने आश्वासन दिया। मामला पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने आरोपित के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के आदेश किए।
आगरा के शीरोज हैंग आउट कैफे में करती हैं काम
रुकैया वर्तमान में फतेहाबाद रोड स्थित शीरोज हैंग आउट कैफे में काम करती हैं। अभियोग दर्ज नहीं होने के चलते उन्हें कोई सरकारी मदद नहीं मिली। तेजाबी हमले के बाद स्वजन की प्राथमिकता उनका उपचार कराना थी। अभियोग दर्ज कराने पर स्वजन को बड़ी बेटी का घर बिगड़ने का डर था। कुछ वर्ष बाद भाई ने उन्हे न्याय दिलाने के लिए अभियोग दर्ज कराने का प्रयास किया। पुलिस ने कई वर्ष पुराना मामला होने का हवाला देते हुए कार्रवाई नहीं की।