नहीं थम रही अवतार 2 की आंधी, बॉलीवुड नहीं इस हॉलीवुड फिल्म को भी दिया पछाड़
Updated : Mon, 09 Jan 2023 01:00 PM

जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। ये फिल्म विश्वभर में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। जेम्स कैमरून की मां के सपने से उभरी इस काल्पनिक कहानी ने अपनी ही पहली फिल्म अवतार का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया। अवतार 2 को उसकी ओरिजिनल भाषा के अलावा हिंदी सहित कई और भाषाओं में भी रिलीज किया गया। कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ने के बाद अब इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी एवेंजर्स: एंडगेम का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अवतार 2 ने एवेंजर्स: एंडगेम को दी मात
अवतार: द वे ऑफ वॉटर आए दिन कोई न कोई नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। ये हॉलीवुड फिल्म 16 दिसंबर को जैसे ही वर्ल्डवाइड सहित इंडिया में रिलीज हुई इस फिल्म ने दृश्यम 2 और सर्कस सहित कई फिल्मों की हालत खस्ता कर दी। हालांकि इस फिल्म के लिए दर्शकों का प्यार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, यही वजह है कि अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने कमाई के मामले में रॉबर्ट डाउनी की फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' को धूल चटा दी है। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 454 करोड़ ग्रॉस कमाई कर एवेंजर्स: एंडगेम का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। एवेंजर्स: एंडगेम ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल 438 करोड़ की कमाई की थी। अवतार: द वे ऑफ वॉटर इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है।