• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


विवि पहुंची एसटीएफ की टीम, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक से मांगे रिकार्ड

Updated : Sun, 08 Jan 2023 04:33 PM

कार्यवाहक कुलपति विनय पाठक के कार्यकाल में डा.भीमराव आंबेडकर विश्चविद्यालय में हुए घोटालों समेत भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रही एसटीएफ कुछ समय शांत रहने के बाद दोबारा सक्रिय हो गई है। एसटीएफ की टीम शुक्रवार को विवि पहुंची। कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक व सहायक कुलसचिव मिली। उनसे कार्यवाहक कुलपति के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों से संबंधित प्रपत्र उपलब्ध कराने की कहा। एसटीएफ की तीन सदस्यीय टीम विश्चविद्यालय परिसर में करीब दो घंंटे तक रही।

विनय कुमार पाठक के मामले में चल रही जांच

पूर्व कार्यवाहक कुलपति विनय पाठक के खिलाफ लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में 29 अक्टूबर 2022 को डिजीटेक्स टेकनालाजिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने भ्रष्टाचार का अभियोग दर्ज कराया है। जिसकी जांच एसटीएफ लखनऊ और आगरा कर रही है।

पूर्व कार्यवाहक कुलपति विनय पाठक के अलावा एसटीएफ विवि में हुए भ्रष्टाचार के अन्य मामलों की जांच कर ही है। जिसके लिए उसने सेंट जोंस कालेज परिसर में कैंप कार्यालय बनाया हुआ है।

कई प्रपत्र नहीं कराए गए उपलब्ध

एसटीएफ ने विश्चविद्यालय में कालेजों की मान्यता, फर्नीचर खरीद, भवन निर्माण, मरम्मत आदि से संबंधित सभी के कार्यों के प्रपत्र उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को लिखा था। जिसमें कुछ प्रपत्र एसटीएफ को विवि द्वारा उपलब्ध करा दिए गए हैं। जबकि कुछ प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जिसके संबंध में शुक्रवार को एसटीएफ की टीम विश्वविद्यालय पहुंची थी। वहां पर दो घंटे तक रही, इस दौरान वह कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और सहायक कुलसचिव के कार्यालय काफी देर तक रही।