अब एमजी रोड पर हर पांच मिनट में मिलेगी ई-बस, स्टापेज पर जी-20 देशों के लगेंगे बोर्ड
Updated : Sat, 07 Jan 2023 05:29 PM

आगरा के एमजी रोड पर यात्रियों को अब ई-बस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि पांच मिनट के अंतराल में बसें मिलेंगी। यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अब 27 के बदले 32 बसों का संचालन होगा। डीएम नवनीत सिंह चहल ने यात्रियों से निर्धारित स्टापेज पर रुकने के लिए कहा है। बसों की निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
एमजी रोड से हटना शुरू हुए ई-रिक्शा
शहर में 90 ई-बसों का संचालन हो रहा है। सबसे अधिक बसें एमजी रोड पर चल रही हैं। जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के आगमन को देखते हुए पुलिस ने एमजी रोड से आटो व ई-रिक्शा को हटाना शुरू कर दिया है। यह सभी अब लिंक रोड पर चलेंगे। भगवान टाकीज चौराहा से सदर बाजार चौराहा तक जितने भी बस स्टापेज हैं। उन सभी की रंगाई और पुताई का कार्य होगा। हर स्टापेज पर जी-20 देशों के बोर्ड लगेंगे। डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि निर्धारित स्टापेज पर ही बस रुकेंगी। इसके लिए यात्रियों से अपील की जा रही है। किसी भी चौराहा के पास बस नहीं रहेगी।
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
एमजी रोड, माल रोड और फतेहाबाद रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सभी कैमरे नगर निगम स्थित एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़े हैं। सेंटर से इन सभी रोड की निगरानी की जाएगी।
- 90 ई-बस हैं शहर में
- 10 बसें इस माह के अंत तक और मिलेंगी
- आठ से दस हजार यात्री हर दिन करते हैं सफर
- 12 रूट पर हर दिन ई-बस सेवा का संचालन होता है
- डेढ़ करोड़ रुपये की है एक बस