• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Delhi Kanjhawala Case: अंजलि की दोस्त निधि का ड्रग कनेक्शन, आगरा जीआरपी ने गांजा तस्करी में भेजा था जेल

Updated : Sat, 07 Jan 2023 05:26 PM

दिल्ली के सुल्तानपुरी कांड में गवाह के तौर पर पेश की जा रही निधि दो वर्ष पहले आगरा में 10 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ी जा चुकी है। जीआरपी ने उसके साथ रेलवे स्टेशन से दो युवकों को भी पकड़ा था। उनसे भी 10-10 किलोग्राम गांजा मिला था। तीनों ने जेल जाने से पहले पुलिस को बताया कि वे तेलंगाना से दिल्ली के लिए गांजा ले जा रहे थे। जिस युवक ने गांजा मंगवाया था, उसका दो वर्ष में भी पुलिस पता नहीं कर सकी है।

अंजलि हादसे की चश्मदीद गवाह है निधि

सुल्तानपुरी में 20 वर्षीय अंजली को बलेनो कार से कई किलोमीटर तक घसीटकर मारने की घटना के चश्मदीद के रूप में निधि का नाम पुलिस की जांच में सामने आया था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि निधि पूर्व में आगरा में नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में पकड़ी गई थी। इसके बाद सामने आया कि वह आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर वर्ष 2020 में पकड़ी गई थी।

गांज के साथ पकड़ा था निधि को

इंस्पेक्टर आगरा कैंट देवेंद्र सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर 2020 को निधि को 10 किलोग्राम गांजे के साथ स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज के पास से पकड़ा गया था। उसके साथ दो युवक उत्तर पश्चिम दिल्ली के अमर विहार निवासी रवि कुमार अौर भाग्य विहार निवासी समीर उर्फ माही भी गिरफ्तार हुए। दोनों युवकों से भी 10-10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था।