• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


साइबर अपराधियों को बेच रहे थे एक्टिवेटेड सिम, पुलिस ने तीन लोग किए गिरफ्तार

Updated : Sat, 07 Jan 2023 05:21 PM

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक और उसके साथी ई-श्रम कार्ड बनाने वाले ग्रामीणों की बायोमैट्रिक कराकर उनके नाम से प्री एक्टिवेट सिम मेवात (हरियाणा) के साइबर अपराधियों को बेच रहे थे। साइबर अपराधी इन सिम का प्रयाेग लोगों से धोखाधड़ी में कर रहे थे। पीड़िता की शिकायत पर साइबर सेल और पुलिस ने जांच की। मामले का पर्दाफाश करते हुए गुरुवार की रात को रोहता चौराहे से जनसेवा केंद्र संचालक समेत तीन विकेताओं को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को आरोपितों को जेल भेज दिया।

पुलिस को मिली थी शिकायत

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन सत्यजीत गुप्ता ने बताया, मलपुरा के गांव कबूलपुर निवासी कांता देवी ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। वह 15 दिसंबर 2022 को अपना ई-श्रम कार्ड अपडेट कराने कबूलपुर के जनसेवा केंद्र पर गई थीं। वहां उनके आधार कार्ड की कापी, अंगूठा और फोटो लिया गया था। दो जनवरी को उनके घर कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे। उनके नाम से जारी सिम कार्ड के बारे में पूछताछ करने लगे। बताया कि उनकी आइडी से जारी सिम कार्ड का प्रयाेग मेवात के साइबर अपराधी कर रहे हैं।