• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


टॉप 5 बिग बॉस सदस्यों में पहुंचे एमसी स्टैन, बाल-बाल बची अब्दु रोजिक और प्रियंका चौधरी की कुर्सी

Updated : Sat, 07 Jan 2023 04:54 PM

बिग बॉस 16 इन दिनों काफी चर्चा में है। फैंस इस शो को पसंद करते हैं और टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ने बिग बॉस 16 को एक महीने आगे बढ़ा दिया है। शो में दिखाए जाने वाले झगड़े और नए-नए ट्विस्ट दर्शकों का एंटरटेनमेंट लेवल बनाए हुए हैं। इस हफ्ते अर्चान गौतम और एमसी स्टैन की जमकर लड़ाई होती देखने को मिली। जहां अर्चना ने स्टैन को खरी खोटी सुनाई, वहीं स्टैन ने भी उन्हें अपनी भाषा में करारा जवाब दिया। अर्चना को दिए जाने वाले एक से बढ़कर एक जवाब ने स्टैन के फैंस का दिल जीत लिया है। उनकी न सिर्फ सोशल मीडिया पर तारीफ हुई, बल्कि टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में भी वह नंबर वन पर पहुंच गए हैं।

जारी हुई टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

एमसी स्टैन अपने स्वैग और जलवे के लिए जाने जाते हैं। वह अपने रैप सॉन्ग्स के जरिये पहले से ही काफी फेमस हैं। बिग बॉस में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई और अब इस लोकप्रियता में ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट ने चार चांद लगा दिए हैं। ऑरमैक्स मीडिया की टॉप 5 बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आ गई है और पहली बार इस टॉप 5 लिस्ट में अब्दु रोजिक को परेशानी हुई है। वह पहली बार अपनी टॉप पोजिशन हार बैठे। वहीं, बाकी के नामी कंटेस्टेंट्स की कुर्सी भी किसी तरह बचती नजर आई है।