• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


इस तारीख को आएगी शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की डेब्यू वेब सीरीज

Updated : Thu, 05 Jan 2023 04:35 PM

आखिरकार, शाहिद कपूर के फैंस का इंतजार खत्म हुआ। गुरुवार को अमेजन प्राइम वीडियो ने उनकी ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज फर्जी की रिलीज डेट का कैरेक्टर पोस्टर्स के साथ एलान कर दिया। राज एंड डीके रचित यह डार्क क्राइम कॉमेडी सीरीज है। इसमें शाहिद के साथ विजय सेतुपति मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इन्हीं दोनों के लुक पोस्टर पहले जारी किये गये हैं। 

द फैमिली मैन 2 के बाद निर्देशक जोड़ी राज एंड डीके फर्जी के साथ ओटीटी स्पेस में लौटी है। सीरीज की खासियत इसकी स्टार कास्ट है, जिसमें केके मेनन, अमोल पालेकर जैसे दमदार कलाकारों के साथ राशि खन्ना, रेजिना केसेंड्रा और भुवन अरोड़ा शामिल हैं। फर्जी 10 फरवरी से स्ट्रीम की जाएगी। कुल आठ एपिसोड्स में फैली यह एक कॉन स्टोरी है

फर्जी की कहानी एक शातिर अंडरडॉग स्ट्रीट आर्टिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अमीरों के सिस्टम में भेजने के लिए खोजा जाता है। इस आर्टिस्ट और कानून के बीच एक दिलचस्प खेल शुरू होता है, जहां हारने का कोई विकल्प ही नहीं है। सीरीज राज और डीके के साथ सीता आर मेनन और सुमन कुमार ने लिखी है।

शाहिद के साथ खुलेगा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का खाता

इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ओटीटी पर उरतने वाले हैं। शाहिद कपूर साल के पहले ऐसे अभिनेता हैं, जिनका ओटीटी डेब्यू हो रहा है। उनके ओटीटी पर आने की खबर से फैंस भी खासे उत्साहित हैं और कमेंट करके खुशी जाहिर कर रहे हैं। फैंस ने लिखा कि उन्हें सीरीज के स्ट्रीम होने का इंतजार है। वहीं, शाहिद के सामने विजय सेतुपति को देखने के लिए भी फैंस उत्साहित हैं। इससे पहले बुधवार को एक टीजर वीडियो के साथ शाहिद के किरदार की झलक दिखायी गयी थी।