अमेरिका से लौटा युवक निकला कोरोना पाजिटिव, गले में दिक्कत के बाद कराई जांच
Updated : Wed, 04 Jan 2023 12:45 AM

आगरा शहर में पिछले 10 दिन में कोरोना का तीसरा केस मिला है। अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रहा दयालबाग निवासी 34 साल के युवक में संक्रमण मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने युवक को होम आइसोलेट कर दिया है।दक्षिण अमेरिका में रहकर पढ़ाई कर रहा युवक विगत 30 दिसंबर को आगरा लौटा। यहां आकर उसके गले में दिक्कत हुई तो उसने निजी लैब में जांच कराई। तीन दिसंबर को मिली रिपोर्ट में वो कोरोना संक्रमित पाया गया। निजी लैब द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने टीम भेजकर युवक की आरटीपीसीआर जांच कराई।
युवक ने खुद को किया आइसाेलेट
युवक के दयालबाग में दो घर हैं, जिसमें से एक में उसने खुद को पहले से ही आइसोलेट कर लिया था। दूसरे घर में उसके माता-पिता रहते हैं। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि युवक की आरटीपीसीआर एसएन मेडिकल कालेज भेजी जाएगी। इसके बाद जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी। इसके अलावा युवक जितने भी लोगों के संपर्क में आया, उनकी भी जांच कराई जाएगी।