• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


कंपनी का मार्का लगाकर बेच रहे नकली जूते, टीम की छापेमारी में पकड़ा खेल

Updated : Fri, 30 Dec 2022 05:08 PM

आगरा में कोतवाली के हींग की मंडी बाजार में कंपनी का मार्का लगा उसके नाम से नकली जूते बिक रहे थे। जानकारी होने पर दिल्ली से आई टीम ने दुकान पर छापा मारा। वहां से कंपनी के 153 जोड़ी जूते बरामद किए। मामले में दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी लिखाई गई है।

पुलिस उपायुक्त ने टीम भेजकर मारा छापा

पुलिस उपायुक्त नगर जोन विकास कुमार से लुई विटान मालेटियर कंपनी के प्रतिनिधि नंदन सिंह टीम के साथ मिले थे। उन्होंने बताया कि हींग की मंडी में कुछ लोग उनकी कंपनी का मार्का लगाकर नकली जूते बाजार में बेच रहे हैं। पुलिस उपायुक्त ने टीम को कोतवाली थाने भेजा। पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए।

टीम ने पुलिस के साथ हींग की मंडी में जमनानी ट्रेडर्स के यहां छापा मारा। वहां से 153 जोड़ी जूते बरामद किए। जिन पर कंपनी का मार्का लगा हुआ था। प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र पांडेय के अनुसार दुकान मालिक मोहनलाल जमनानी के खिलाफ कापी राइट अधिनियम एवं ट्रेड मार्क अधिनियम की धारा में प्राथमिकी लिखी गई है।