तीन जनवरी से छूटेगी कंपकंपी, परेशान करेगा कोहरा, पश्चिमी विक्षोभ ने रोके कड़कड़ाती सर्दी के कदम
Updated : Fri, 30 Dec 2022 05:05 PM

पश्चिमी विक्षोभ ने कड़कड़ाती सर्दी के कदम रोक दिए हैं। इस साल जब तक बरसात नहीं होगी, तब तक कड़कड़ाती सर्दी शहरवासियों को परेशान नहीं करेगी। हालांकि मौसम विभाग तीन जनवरी से शीत लहर चलने की संभावना व्यक्त कर रहा है। पिछले दो दिन से निकल रही धूप ने लोगों की मोटी जैकेटें और स्वेटर फिर से अलमारियों में बंद कर दिए हैं।
पूरा दिन धूप का आनंद लेते रहे लोग
सुबह और रात में ही कंपकंपी महसूस होती है, पूरा दिन लोग धूप के आनंद ले रहे हैं। ठंडी हवा भी नहीं चल रही है, इससे भी तापमान में वृद्धि हुई है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 23.8 और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार दो जनवरी तक सुबह और रात में कोहरा रहेगा। तीन जनवरी से शीत लहर की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक डा. दानिश का कहना है कि इस साल पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधि पिछले सालों के मुकाबले कम र ही। जिससे कम बादल छाए रहे। इससे ही तापमान में गिरावट नहीं आ रही है।