• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


PM मोदी ने ऋषभ पंत की मां से की बात, क्रिकेटर के स्वास्थ्य का जाना हाल

Updated : Fri, 30 Dec 2022 04:54 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मां से बात की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषभ पंत की मां से बात की और बेटे के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी ली। आपको बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को तड़के दिल्ली से रुड़की जाते वक्त गंभीर रूप से घायल हो गए। क्योंकि उनकी कार का करीब सुबह साढ़े पांच बजे रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मादपुर झाल के पास डिवाइडर से टकरा गई।

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में लिखा कि जाने माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।