• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


सावधानी से मनाएं नए साल का जश्न, विदेश से लौटने वाले और पार्टियों से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा

Updated : Thu, 29 Dec 2022 12:34 PM

नए साल में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। नए साल की पार्टी में लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं करते हैं, विदेश से लौट रहे लोगों से भी संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा हुआ है। जांच की संख्या बढ़ाने के साथ ही इलाज के इंतजाम किए जा रहे हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए होटलों में पार्टी आयोजित की जा रही हैं, इसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल होंगे। वहीं, शहर से तमाम लोग विदेश घूमने गए हैं, वे भी नए साल का जश्न मनाने के बाद लौटेंगे।

चीन सहित कई देशों में फैल रहा संक्रमण

चीन, अमेरिका, जापान, ब्राजील सहित कई देशों में ओमिक्रान बीएफ .7 कोरोना वैरिएंट से संक्रमण फैल रहा है। विदेश से लौटने वाले लोगों से संक्रमण फैलने का खतरा है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि नए साल में कोरोना संक्रमण फैल सकता है, इसकी रोकथाम के लिए विदेश से लौटने वालों की जांच और होटल में ठहरे विदेशी पर्यटकों पर नजर रखी जाएगी। अभी एक हजार कोरोना की जांच की जा रही हैं, इन्हें बढ़ाकर एक सप्ताह में तीन हजार तक किया जाएगा। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों को भी जरूरत पड़ने पर कोविड हास्पिटल बनाया जाएगा।