• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


पर्यटक पाजिटिव मिलने के बाद दिखी विभाग की लापरवाही

Updated : Thu, 29 Dec 2022 12:30 PM

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भारी पड़ गई। अर्जेंटीना के पर्यटक के सैंपल लेने से पहले फार्म नहीं भरवाया गया। पर्यटक की आइडी की फोटोकापी भी नहीं ली गई। यह नहीं, सैंपल लेने के एक दिन बाद जांच के लिए एसएन भेजे गए।

ताजमहल के पूर्वी गेट पर लिए थे सैंपल

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 26 दिसंबर को ताजमहल के पूर्वी गेट पर कोरोना संदिग्ध दिखने पर 48 वर्ष के अर्जेंटीना के पर्यटक के सैंपल लिए। सैंपल उसी दिन एसएन की वायरोलाजी लैब पर जांच के भेजने चाहिए। मगर, एक दिन बाद भेजे गए। 27 दिसंबर को एसएन में जांच हुई, पूल में पाजिटिव रिपोर्ट आने पर दोबारा सैंपल लगाया गया, इसके चलते बुधवार को पर्यटक में कोरोना की पुष्टि हुई। इस दौरान पर्यटक ताजमहल के साथ ही अन्य जगहों पर भी गया होगा, संभावना है कि होटल में ठहरा हो। तीन दिन बाद पर्यटक के कोरोना संक्रमित मिलने पर रिकार्ड खंगाला गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने सैंपल लेते समय पेपर पर नाम, उम्र, देश और मोबाइल नंबर लिखवाया। पता और किस होटल में ठहरे हैं यह दर्ज नहीं कराया गया।

पर्यटक का मोबाइल नंबर भी गलत निकला

स्वास्थ्य कर्मियों के पास सैंपल लेने से पहले भरवाया जाने वाला फार्म भी नहीं था। पर्यटक द्वारा जो मोबाइल नंबर दर्ज किया गया वह भी गलत है, फोन मिलाने पर वह मिल नहीं रहा है। होटल एसोसिएशन को पर्यटक के नाम, देश और मोबाइल नंबर के साथ ब्योरा साझा करते हुए मेल आइडी पर जानकारी देने के लिए कहा गया है। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। एम्बेसी को भी सूचना दी जा रही है।