• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


स्पा सेंटर में देह व्यापार, ग्राहकों के सामने होती थी कैटवाक, टूरिस्ट वीजा पर आगरा में थीं थाईलैंड की युवतियां

Updated : Wed, 28 Dec 2022 04:23 PM

आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित राइव स्पा सेंटर में खुलेआम देह व्यापार का खेल चल रहा था। विदेशी युवतियों से ग्राहकों के सामने कैटवाक कराया जाता था। पसंद करने पर रेट तय करने के बाद केबिन में भेज दिया जाता था।स्पा सेंटर के लिए डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह पर भवन किराए पर लेने के बाद एक लाख रुपये प्रतिदिन की कमाई की जा रही थी।

थाईलैंड की युवतियां टूरिस्ट वीजा पर आईं थीं आगरा

ताजगंज पुलिस ने सोमवार को स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के आरोप में सात युवतियों और आठ युवकों को जेल भेजा था।इनमें संचालक भी शामिल था। तीन युवतियां थाईलैंड, दो म्यामार, दो उत्तर पूर्वी राज्यों की रहने वाली थीं। पांचों विदेशी युवतियां महीनों से आगरा में रह रही थीं। थाईलैंड की युवतियों के पास टूरिस्ट वीजा था। वे नियम विरुद्ध स्पा सेंटर में थैरेपिस्ट बनकर नौकरी कर रही थीं। जबकि उनके पास थैरेपिस्ट का कोई प्रमाण पत्र भी नहीं था। इसलिए युवतियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा भी लगाई गई है। युवतियों के गैर कानूनी तरीके से शहर में रुके होने की एलआइयू को भी जानकारी नहीं थी।

एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के पुलिस को पुख्ता प्रमाण मिले हैं। पुलिस ने मौके से 1.44 लाख रुपये भी बरामद किए थे। यह रकम एक दिन की स्पा सेंटर की कमाई के थे। कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि विदेशी युवतियों को ठेके पर बुलाया जाता था। पांच-सात महीने काम करने के बाद वह वापस चली जाती थीं।