• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


1.36 करोड़ रुपये लेकर कर्मचारी फरार, कैश कलेक्शन के बाद करेंसी चेस्ट में बाक्स छोड़ा

Updated : Wed, 28 Dec 2022 04:21 PM

कैश कलेक्शन करने वाली कंपनी ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी मंगलवार शाम को 1.36 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया। वह कंपनी के अन्य कर्मचारियों के साथ बाक्स में कैश लेकर बैंक तक पहुंचा था। वहां बाक्स छोड़कर बैग में कैश भरकर बाइक से भाग गया। कंपनी के शाखा प्रबंधक की ओर से कर्मचारी के खिलाफ देर रात रकाबगंज थाने में अमानत में खयानत की धारा में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया। सीसीटीवी फुटेज में कर्मचारी बाइक से जाता हुआ दिख रहा है।

कंपनियों का कैश कलेक्शन करती है ब्रिक्स इंडिया प्रा.लि.

ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का आफिस रकाबगंज क्षेत्र में है। कंपनी के शाखा प्रबंधक शशीपाल यादव के अनुसार कंपनी टोरेंट, वोडाफोन समेत कई अन्य कंपनियों का कैश कलेक्शन करके बैंक में जमा करने का काम करती है। सदर के सुल्तानपुरा निवासी विवेक कुमार कंपनी की ओर से कैश लेकर बैंक में जमा करने जाते थे। मंगलवार को विवेक कुमार एक बाक्स में 1.36 करोड़ रुपये रखकर गाड़ी से सांई की तकिया स्थित बैंक आफ बड़ौदा की करेंसी चेस्ट में जमा करने गए थे। उनके साथ चालक राजवीर सिंह, कर्मचारी पुष्पेंद्र, बाबी यादव और सुरक्षाकर्मी केशव व रामनिवास थे।

कंपनी के अन्य कर्मचारी विवेक को बाक्स के साथ बैंक में छोड़कर चले गए। कैश जमा करने के बाद वह कंपनी में इसकी जानकारी देता था। मगर, मंगलवार को उसने कोई जानकारी नहीं दी। शाम 5.30 बजे शशीपाल यादव ने बैंक में काल करके जानकारी की तो पता चला कि विवेक ने कैश जमा ही नहीं किया। उन्होंने विवेक को काल की तो मोबाइल स्विच आफ मिला।इसके बाद रकाबगंज थाने में अभियोग पंजीकृत कराया।