• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


एक लाख घरों में पानी की किल्लत, ग्रीन गैस ने तोड़ी पाइप लाइन, शुक्रवार सुबह होगी जलापूर्ति

Updated : Wed, 28 Dec 2022 04:18 PM

ग्रीन गैस कंपनी की टीम की लापरवाही आवास विकास कालोनी के एक लाख लोगों पर भारी पड़ी है। सोमवार देर शाम ग्रीन गैस की टीम ने होटल भावना क्लार्क इन के सामने तीस इंच की पानी की लाइन तोड़ दी। लाखों लीटर पानी रोड पर बहने लगा। जलकल विभाग ने सिकंदरा स्थित दोनों प्लांट से जलापूर्ति बंद की। लाइन टूटने से मंगलवार सुबह और शाम एक लाख घरों में जलापूर्ति ठप रही। लाइन की मरम्मत शुरू कर दी गई। ऐसे में गुरुवार शाम तक जलापूर्ति नहीं होगी। गाजियाबाद से पांच मीटर का पाइप मंगाया गया है। वहीं जलकल विभाग की टीम ने टैंकरों से पानी की आपूर्ति की।

तीस इंच की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त

जीवनी मंडी वाटरवर्क्स, एमबीबीआर प्लांट और गंगाजल प्लांट, सिकंदरा से पूरे शहर को जलापूर्ति होती है। सिकंदरा स्थित दोनों प्लांट से आवास विकास कालोनी सेक्टर एक से 16 तक पानी की आपूर्ति होती है। सोमवार शाम को दोनों प्लांट से 210 एमएलडी जलापूर्ति हुई। आवास विकास कालोनी सेक्टर 12 रोड स्थित होटल भावना क्लार्क इन के सामने से होकर तीस इंच की पानी की लाइन गुजरी है।