नोएडा से औरैया जा रही युवती से आगरा में सामूहिक दुष्कर्म
Updated : Wed, 28 Dec 2022 04:14 PM

नोएडा से औरैया जा रही युवती को इको गाड़ी चालक और उसके दो साथियों ने शिकार बना लिया। एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर में झाड़ियों में ले जाकर आरोपितों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती को बदहवास हालत में टेंपो में बैठाकर आरोपित भाग गए। पीड़िता की शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक घंटे में ही तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। युवती की तहरीर पर पुलिस अभियोग पंजीकृत कर रही है।
आगरा के लिए ईको गाड़ी में बैठी थी युवती
औरैया के बिधूना निवासी 23 वर्षीय युवती मंगलवार रात 8:00 बजे नोएडा के सेक्टर 37 से आगरा के लिए ईको गाड़ी में बैठी थी। युवती ने पुलिस को बताया कि रात 1:00 बजे इको गाड़ी यमुना एक्सप्रेस-वे के कुबेरपुर इंटरचेंज पर पहुंची। यहां सभी सवारियों को उतारने के बाद चालक ने कहा कि वह एत्मादपुर तक जा रहा है। इस पर युवती इको गाड़ी में ही बैठी रही। थोड़ी दूर चलते ही आरोपित ने अपने दो और साथियों को बुला लिया। इसके बाद गाड़ी को रोड के साइड पर खड़ा कर आरोपित युवती को झाड़ियों की तरफ ले गए। रात 1:00 से 4:00 बजे तक आरोपियों ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया। तड़के 4:00 बजे बाद उन्होंने युवती को फिरोजाबाद जा रहे टेंपो में बैठा दिया और भाग गए।
युवती ने पुलिस से शिकायत करने की जुटाई हिम्मत
फिरोजाबाद पहुंचने के बाद युवती ने पुलिस से शिकायत करने की हिम्मत जुटाई और वह वापस एत्मादपुर पहुंच गई। बुधवार सुबह 7:00 बजे पीड़िता ने एत्मादपुर थाने में जाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस युवती को घटनास्थल पर लेकर पहुंची और घटना की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद डीसीपी पश्चिमी जोन सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे। युवती ने बताया कि आरोपित आपस में जयवीर टीटू और चाचा नाम ले रहे थे। इसी के आधार पर पुलिस ने कुबेरपुर टेंपो स्टैंड पर जाकर चालक की जानकारी की। इसके बाद कड़ियां जुड़ती गईं और पुलिस को तीनों आरोपितों के नाम पता चल गया।