• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


पोन्नियिन सेल्वन 1 की सफलता के बाद इस दिन रिलीज होगा इसका सेकंड पार्ट, बाहुबली 2 से कनेक्शन

Updated : Wed, 28 Dec 2022 12:46 PM

मणि रत्नम की साउथ फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' के पार्ट वन ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था। चोल साम्राज्य के इतिहास पर बनी इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। ऐश्वर्या राय बच्चन और चियान विक्रम स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म के पहले पार्ट के बाद दर्शकों को मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। फैंस की इसी उत्सुकता को कायम रखते हुए मेकर्स ने अब इस पीएस-2 की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। खास बात ये है कि 'पोन्नियिन सेल्वन' के दूसरे पार्ट का बाहुबली 2 से एक मजबूत कनेक्शन है।

30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई 'पोन्नियिन सेल्वन'-1 के तीन महीने बाद ही मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए एक छोटा सा टीजर फैंस के साथ शेयर किया है। 34 सेकंड का ये टीजर बहुत ही धमाकेदार है। पीएस-2 के टीजर की शुरुआत साउथ स्टार चियान विक्रम के गहन विचार करते हुए होती है, इसके बाद फिल्म से जुड़े कई किरदार की छोटी-छोटी झलक दिखाई गई है। अंत में रानी नंदिनी का किरदार निभाने वालीं ऐश्वर्या राय शीशे के आगे बैठी हुई हैं। पीएस-1 के इस पावरफुल टीजर के अंत में मेकर्स ने रिलीज डेट पर से पर्दा उठाते हुए बताया कि पीएस-2, 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस टीजर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'तलवार को हवा में लहराने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि हम 28 अप्रैल 2023 को आ रहे हैं।