जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार से चरमराई व्यवस्था, मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करवाना बना चुनौती
Updated : Tue, 27 Dec 2022 12:57 PM

कड़ाके की सर्दी और कोहरे के बावजूद सोमवार को एसएन मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में मरीजों की लाइन लगी रही। चढ़ते दिन के साथ बढ़ती भीड़ से व्यवस्थाएं चरमराईं तो अस्पताल प्रशासन को हाथ बढ़ाने पड़े। मास्क और शारीरिक दूरी का पालन कराना चुनौती बना रहा। भीड़ के कारण उपचार के लिए भी मरीजों को दो से ढाई घंटे की प्रतीक्षा करनी पड़ी।
शनिवार को अधिकतर मरीज अस्पताल जाने से बचते हैं। रविवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण अस्पतालों की ओपीडी बंद थी। सोमवार को अस्पताल खुलने से पहले ही मरीजों ने पंजीकरण काउंटर पर लाइन लगा ली। सर्दी और कोहरे के कारण जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह 10 बजे के बाद भीड़ बढ़ी। पर्चे के लिए धक्का-मुक्की होने लगी। प्रमुख अधीक्षक डा. अशोक अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित समय तक 3200 मरीजों को परामर्श दिया गया। यहां मरीजों की थर्मल स्कैनिंग कराई गई। बुखार वालों के सैंपल भी लिए गए।
एसएन के मेडिसिन विभाग की ओपीडी में 512 मरीजों को परामर्श मिला जबकि कुल ओपीडी में 2668 को परामर्श दिया गया। लेडी लायल में भी स्थिति यही रही। इनमें 30 प्रतिशत सर्दी, जुकाम और सांस की समस्या से परेशान थे। उच्च रक्तचाप के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। बाल रोग विभाग की ओपीडी में 207 बच्चों को परामर्श मिला। निमोनिया पीड़ित कुछ बच्चों को भर्ती किया गया