मसाज के नाम पर स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, म्यांमार-थाईलैंड की युवतियां पकड़ीं
Updated : Mon, 26 Dec 2022 04:33 PM

आगरा में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। ताजगंज क्षेत्र के फतेहाबाद रोड पर स्थित राइव स्पा में देह व्यापार की सूचना पर एसीपी सदर अर्चना सिंह ने रविवार रात छापा मारा। स्पा सेंटर से सात युवतियों और आठ पुरुषों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवतियों में तीन थाईलैंड, दो म्यामार और एक असोम व एक नागालैंड की रहने वाली है।
संचालक और तीन साथी सहित चार ग्राहक भी पकड़े
पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के आरोप में संचालक अमित मिश्रा और उसके तीन साथी और चार ग्राहक भी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने रातभर पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ ताजगंज थाने में देह व्यापार अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।