लापरवाही पड़ेगी भारी, विदेश से लौटने वालों से ओमिक्रान बीएफ.7 का संक्रमण फैलने का खतरा
Updated : Mon, 26 Dec 2022 04:26 PM

ताजनगरी में कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही भारी पड़ सकती है। विदेश से लौटने वालों से ओमिक्रान बीएफ .7 से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। चीन से लौटे बहुराष्ट्रीय कंपनी में प्रबंधक में कोरोना की पुष्टि हुई है, सात दिन में विदेश से लौटने वालों का स्वास्थ्य विभाग का ब्योरा नहीं है। वहीं, कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। स्मारक, अस्पताल, होटल सहित भीड़ वाली जगहों पर लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं।
कोरोना की जांच ताजमहल, फतेहपुरसीकरी, आगरा कैंट, राजा की मंडी, आगरा फोर्ट, आइएसबीटी सहित जिला अस्पताल, एसएन मेडिकल कालेज और स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच की जा रही है। इलाज की व्यवस्था एसएन में 50 बेड का कोविड हास्पिटल हो रहा तैयार, जिला अस्पताल में 20 बेड का कोविड वार्ड, सीएचसी खंदौली, सैंया, बाह और बरौली अहीर आक्सीजन की उपलब्धता एसएन में चार आक्सीजन प्लांट, एक खराब, जिला अस्पताल, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान और चार सीएचसी पर आक्सीजन प्लांट वैक्सीन कोवैक्सीन की उलपब्ध है। कोविशील्ड और कार्बोवेक्स की उपलब्ध नहीं है।