• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Mock Drills से परखी जाएगी कोविड की तैयारी, PM Modi ने अस्पतालों को तैयार स्थिति में रखने का दिया था निर्देश

Updated : Mon, 26 Dec 2022 04:21 PM

कोविड-19 से संबंधित किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी परखने के मकसद से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मंगलवार को माक ड्रिल आयोजित की जाएगी। केंद्र ने पिछले दिनों इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया था। यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अस्पतालों को तैयार स्थिति में रखने का निर्देश दिया था। यह माक ड्रिल सभी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, आइसोलेशन बेड की क्षमता, आक्सीजन से युक्त बेड, आइसीयू बेड और वेंटिलेटर, डाक्टरों, नर्सों, पैरामेडिक्स, आयुष डाक्टरों, आशा और आंगनवाड़ी वर्करों सहित अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की उपलब्धता जैसे मापदंडों पर केंद्रित रहेगी।

दुनियाभर के कई देशों में कोरोना के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए थे। यह माक ड्रिल कोविड-19 प्रबंधन पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों, पीएसए संयंत्रों के संचालन में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों, उन्नत और बुनियादी जीवन समर्थक उपकरणों (एएलएस/ बीएलएस) एंबुलेंस, परीक्षण उपकरण आदि की उपलब्धता के मामले में मानव संसाधन क्षमता पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।

इस बीच उन्नाव और आगरा में संक्रमण के दो ताजा मामले सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को राज्यभर के मेडिकल कालेजों और अस्पतालों में माक ड्रिल के संचालन सहित कोविड की तैयारियों और प्रबंधन का परीक्षण करने के लिए प्रशासनिक तंत्र को सक्रिय कर दिया। उधर दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने सोमवार को शहर के सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा करना शुरू कर दिया ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों का पता लगाया जा सके।