• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


फ्री देखिए लाइट एंड साउंड शो, आगरा किला के सामने चार साहिबजादे के बलिदान का प्रदर्शन करेंगे पंजाब के कलाकार

Updated : Sun, 25 Dec 2022 05:15 PM

रविवार है छुट्टी है आराम करना है। हफ्ते भर के काम भी निपटाने हैं। बच्चों के साथ बाहर खाना खाने की है, उसकी भी प्लानिंग करनी है हो सकता है। किसी रिश्तेदार से मिलने का भी प्लान हो या दोस्तों से मिलने का इन सारी प्लानिंग के बीच में एक आईडिया और जोड़ लीजिए वह आईडिया है चार साहिब जादे के बलिदान दिवस पर होने वाले लाइट एंड साउंड शो का आगरा किला के सामने रामलीला मैदान पर आयोजित होने वाले इस लाइट एंड साउंड शो को गुरुद्वारा गुरु का ताल व अभियान फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है इस शो में चार साहिब जादे के बलिदान को 25 से ज्यादा कलाकार मंचित भी करेंगे।

चार साहिबज़ादे का बलिदान दिवस 21 से 27 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जा रहा है। अभियान फाउंडेशन के रवि दुबे ने बताया कि पंजाब रंगमंच के 25 से ज्यादा कलाकार श्री गुरु तेग बहादुर साहिब चार साहिब जादे और उनकी माता के बलिदान को प्रदर्शित करेंगे।

समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया किचारों साहिबजादों और माता गुजरी का बलिदान सिख समाज के लिए गर्व की बात है। 10 लाख सैनिकों के सामने चमकौर के मैदान में हुए युद्ध के दौरान बारी-बारी से उनका बलिदान किया गया। 22 दिसंबर 1704 को गुरु गोविंद साहिब के बड़े साहिबजादे अजीत सिंह और फिर जुझार सिंह शहीद हुए। 27 दिसंबर 1704 में गुरुगोविंद सिंह के दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को इस्लाम धर्म कबूल न करने पर सरहिंद के नवाब ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया। दीवार बनने के साथ ही साहिबजादों ने जपु जी साहिब का पाठ करना शुरू किया। दीवार पूरी हुई और अंदर से जयकारे की आवाज आई, दीवार तोड़ी गयी तो बच्चे जिंदा थे लेकिन जबरन साहिबजादों को मार दिया गया।