वीकेंड पर खूबसूरत ताजमहल देखने की दीवानगी, पर्यटकों भी भीड़ ने बिगाड़ी व्यवस्थाएं
Updated : Sun, 25 Dec 2022 05:12 PM

ताजमहल पर शनिवार को भीड़ उमड़ने से व्यवस्थाएं बिगड़ी नजर आईं। स्मारक के पश्चिमी गेट पर लंबी-लंबी लाइनें लगने से पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ी। टिकट विंडो के साथ ही उन्हें टिकट स्कैनिंग व सुरक्षा जांच को लंबा इंतजार करना पड़ा। पश्चिमी गेट पार्किंग दोपहर में ही फुल हो गई। पुलिस ने किसी तरह वाहनों को रोककर व्यवस्था संभाली।
छुट्टियों में उमड़ती है भीड़
ताजमहल देखने के लिए क्रिसमस से नववर्ष तक की छुट्टियाें में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है। शनिवार को ताजमहल पर सुबह से ही पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया था। दोपहर एक बजे पश्चिमी गेट पार्किंग फुल हो गई। पर्यटक वाहन रोड पर खड़े होने से जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने यमुना किनारा रोड से पश्चिमी गेट पार्किंग की तरफ जा रहे पर्यटक वाहनों व स्थानीय निवासियों के वाहनों को बैरियर लगाकर रोका।
पर्यटक वाहनों को पुरानी मंडी होते हुए शिल्पग्राम पार्किंग भेजा गया। पुरानी मंडी पर भी जाम के हालात बने तो यातायात पुलिस को वहां तैनात किया गया। उधर, पश्चिमी गेट पर टिकट लेने को टिकट विंडो, टिकट स्कैन करने को टर्न स्टाइल गेट के साथ ही सुरक्षा जांच को पर्यटकों को आधा से एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। भीड़ की वजह से बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को समस्या का सामना करना पड़ा।