भारत में चीन जितना गंभीर साबित नहीं होगा कोविड का बीएफ-7 वेरिएंट, CCMB का दावा
Updated : Sun, 25 Dec 2022 05:02 PM

चीन में कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ-7 व्यापक स्तर पर अपना असर दिखा रहा है। इसके चलते चीन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन-ब-दिन तेज से बढ़ रहा है, वहीं भारतवासी भी चिंतित हैं, लेकिन राहत भरी खबर ये है कि सीएसआइआर- सेंटर फार सेल्युलर एंड मालिक्यूलर बायोलाजी (CCMB) के मुखिया ने दावा किया है कि भारत में कोरोनोवायरस के बीएफ-7 वैरिएंट का ज्यादा असर दिखाई नहीं देगा, जितना कि वर्तमान में चीन में दिख रहा है, क्योंकि भारतीयों में पहले ही हर्ड इम्युनिटी विकसित हो चुकी है।
सतर्कता बरतना जरूरी
सीसीएमबी के निदेशक विनय के नंदीकूरी ने कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हमेशा एक चिंता रहती है कि सभी प्रकार के वेरिएंट में प्रतिरक्षा से लड़ने की क्षमता होती है और वायरस उन लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं, जिन्हें टीका लगाया गया है। इसलिए सतर्कता बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मास्क का इस्तेमाल करें और निर्धारित शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन करें।