• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Katrina Kaif ने शेयर की अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक

Updated : Sun, 25 Dec 2022 04:32 PM

बॉलीवुड सितारे पार्टी का आयोजन कर क्रिसमस को काफी धूमधाम के साथ मना रहे हैं। अब एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीर साझा की है, जिसमें अपने पति और परिवार के साथ जश्न मनाती हुई दिख रही हैं। इस तस्वीर को कटरीना कैफ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

सांता बने विक्की कौशल

तस्वीर में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल और माता-पिता के साथ मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं, जबकि इस दौरान विक्की कौशल ने सांता क्लॉज की कैप पहने नजर आ रहे हैं। कटरीना द्वारा शेयर इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही तस्वीर को साझा कर अभिनेत्री ने अपने फैंस को भी क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं।

हाल ही में कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। दोनों ने शादी को एक साल पूरा होने की खुशी में अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई शादी को दौरान की तस्वीरें साझा की थी, जिसमें विक्की-कटरीना शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं।

वहीं, शनिवार को अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्म मेरी क्रिसमस का पोस्टर साझा किया था, इस पोस्टर में दो ग्लास आपस में टकराने के बाद टूटे हुए दिख हैं और इन ग्लास के अंदर एक ड्रिंक भी नजर आ रही है। श्री राम द्वारा निर्देशित इस साइकोलॉजिकल फिल्म में कटरीना के साथ साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं। टिप्स इंडस्ट्रीज, मैचबॉक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।