• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra Weather: कोहरे में होगी नई साल की सुबह, पश्चिमी हवा ने बदला मौसम, 8.6 डिग्री से. पर पहुंचा न्यूनतम तापमान

Updated : Sat, 24 Dec 2022 05:03 PM

पश्चिमी हवा ने मौसम के रुख को बदल कर रख दिया है। रविवार से कोहरा और भी सघन होने जा रहा है। इसके चलते दृश्यता 150 से 300 मीटर तक रहेगी। शुक्रवार को दृश्यता 500 मीटर रही। मौसम विभाग के अनुसार ठंडी हवा चलने से दिन के मुकाबले रात के तापमान में तेजी से कमी आएगी। तापमान छह से नौ डिग्री से. के मध्य रहेगा।

सुबह और शाम करेगा कोहरा परेशान

मौसम विभाग के निदेशक डा. दानिश ने बताया कि 27 दिसंबर तक कोहरा सुबह और शाम रहेगा। 28 व 29 को कोहरे से राहत मिलेगी लेकिन 30 दिसंबर से फिर से कोहरा शुरू हो जाएगा। तीन जनवरी तक कोहरा रहेगा। इस अवधि में दृश्यता 150 से 300 मीटर तक रहेगी।

8.6 डिग्री से. पर पहुंचा न्यूनतम तापमान

शुक्रवार को अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आया। यह 21.8 डिग्री से. रहा जबकि न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री से. की कमी आई। यह 8.6 डिग्री से. रहा।