• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Tajmahal आने वाले पर्यटक अफवाह पर न दें ध्यान, कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य नहीं सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग

Updated : Sat, 24 Dec 2022 05:00 PM

कोरोना ने पर्यटकों की चिंता बढ़ा दी है। वह टूर आपरेटरों और होटलों में फोन कर ताजमहल समेत अन्य स्मारकों पर व्यवस्थाओं की जानकारी कर रहे हैं। पूछ रहे हैं कि ताजमहल पर कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट तो अनिवार्य नहीं की गई है। पर्यटन कारोबारी उन्हें हकीकत से रूबरू कराते हुए ऐसा कुछ नहीं होने व केवल थर्मल स्क्रीनिंग होने की जानकारी दे रहे हैं।

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बरती जा रही सतर्कता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ताजमहल पर गुरुवार से पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग की शुरुआत कराई थी। इस बीच यह अफवाह फैल गई कि ताजमहल में प्रवेश के लिए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। इससे एडवांस बुकिंग कराने वाले पर्यटक परेशान हो उठे। उन्होंने टूर आपरेटरों व होटल संचालकों से वस्तुस्थिति की जानकारी की।

एएसआइ ने मास्क के लिए किया जागरूक

शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के चलते ताजमहल बंद रहा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आगरा किला में पर्यटकों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया। टिकट चेकिंग करने वाले स्टाफ को भी मास्क लगाने के निर्देश दिए गए।

स्मारकों पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था

अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का स्मारकों पर पालन कराया जा रहा है। विभाग द्वारा स्मारकों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जा रही है। कर्मचारियों को भी मास्क पहनने के लिए आगाह किया गया है।