• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


घर आ रहे युवक की गोली मारकर हत्या, जंगल में फेंकी लाश

Updated : Sat, 24 Dec 2022 04:58 PM

आगरा में खेरागढ़ के बुराहरा में शुक्रवार की शाम दुकान से घर अा रहे हलवाई की अज्ञात हमलावराें ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। शव को बुराहरा जंगल की गूल में फेंक दिया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस उपायुक्त समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। घटनास्थल से पुलिस को कारतूस का खोखा, सिगरेट और उसका टोटा मिला है।

जंगल में मिला शव

घटना शुक्रवार की रात आठ बजे की है। गांव बुराहरा निवासी अजय खेत पर रखवाली करने गया था। उसने खेत के बराबर गूल में युवक का शव पड़ा देखा। गांव पहुंचकर इसकी जानकारी दी। ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। युवक के सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस के अनुसार मरने वाले की पहचान 25 वर्षीय झम्मन पुत्र काले के रूप में हुई। वह नगला उदैया खेरागढ़ का रहने वाला था।

हलवाई का काम करके लौट रहा था

झम्मन के स्वजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को बताया कि झम्मन खेरागढ़-कागारौल मार्ग पर स्थित मिष्ठान की दुकान पर हलवाई का काम करता था। शाम को छह बजे दुकान से घर की कहकर निकला था। घटनास्थल पर कारतूस का खोखा और एक सिरगेट व एक टोटा मिला है। जिससे अनुमान है कि हत्यारे उसके परिचित थे।

दुकान के बाहर से बुलाकर ले गया था हत्यारा

पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि हलवाई झम्मन को हत्यारा दुकान से निकलने के बाद अपने साथ बुलाकर ले गया था। हत्यारा अकेला नहीं था। उसके साथ कुछ और लोग भी थे। वह झम्मन को बुराहरा के जंगल की ओर बहाने से अपने साथ ले गए थे।