छात्र नेता खराब करते हैं विवि का माहौल, पुलिस से मांगा सहयोग
Updated : Sat, 24 Dec 2022 12:50 AM

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्र नेताओं का प्रवेश प्रतिबंध करने की तैयारी हो रही है। चीफ प्रोक्टर ने पुलिस से सहयोग मांगा है।चीफ प्रोक्टर ने पत्र भेजा है, जिसमें छात्र नेताओं से होने वाली समस्याओं को बताते हुए सहयोग मांगा गया है।
प्रशासनिक कार्य होते हैं बाधित
चीफ प्रोक्टर प्रो. मनुप्रताप सिंह ने पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि पिछले एक माह में कुछ छात्र संगठनों द्वारा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल एवं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों को बाधित किया जा रहा है। छात्र संगठनों के पदाधिकारियों से विभिन्न स्तरों पर वार्तालाप किया गया है, लेकिन व निरंतर कार्य बाधित कर रहे हैं। चीफ प्रोक्टर ने पुलिस से सहयोग मांगा है जिससे छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षिक वातावरण मिले।इस बारे में चीफ प्रोक्टर का कहना है कि छात्र ही विश्वविद्यालय में आएंगे। छात्रों की पैरवी करने के लिए छात्र नेता आकर माहौल खराब करते हैं।
विवि छिपा रहा नाकामियां
इस बारे में एनएसयूआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव शर्मा का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए छात्र नेताओं पर ही कार्यवाही करते है। अगर इतना ध्यान छात्रों की समस्याओं पर दिया जाए तो विश्वविद्यालय में हर तरफ अच्छा माहौल बना रहेगा।समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अमित यादव का कहना है कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र नेताओं से परेशानी है तो विश्वविद्यालय प्रवेश, परीक्षा व परिणाम समय पर दे हम आना बंद कर देंगे।