• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा कमिश्नरेट कोर्ट में होगी मामलों की सुनवाई, फरियाद से पहले समझिए अपने-अपने क्षेत्र के दिन

Updated : Wed, 21 Dec 2022 04:33 PM

आगरा कमिश्नरेट में आज से कोर्ट में सुनवाई होगी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) एवं सहायक पुलिस अायुक्त (एसीपी) कोर्ट में अलग-अलग मामलों की सुनवाई की जाएगी। सुनवाई की प्रकिया एसीएम कोर्ट की तरह होगी। जिसमें दोनों पक्षों काे सुना जाएगा।

पुलिस आयुक्त डा. प्रीतिंदर सिंह ने प्रत्येक अधिकारी का कार्य क्षेत्र, न्यायालय का स्थान, समय, दिन और लिंक अधिकारी के नाम तय कर दिए हैं। कमिश्नरेट में पुलिस अधिकारी कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे। सुनवाई के दौरान वह पुलिस की वर्दी नहीं पहनेंगे। कमिश्नरेट प्रणाली में अधिकारी अपने जोन या सर्किल के मामलों की सुनवाई नहीं करेंगे, दूसरे जाेन व सर्किल के मामलों को सुनेंगे। जिसके लिए लिंक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त की यह होगी व्यवस्था

अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल संपूर्ण कमिश्नरेट के मामलों की सुनवाई करेंगे। वह अवकाश को छोड़कर प्रत्येक दिन शाम चार बजे से सुनवाई करेंगे। उनका न्यायालय पुलिस लाइन में होगा। उनके कार्य क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता के अध्याय 10 की धारा 133 व 143 ा(सार्वजनिक उपद्रव) के मामले आएंगे।अपर पुलिस उपायुक्त यातायात उनके लिंक अधिकारी होंगे।