• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


15 जनवरी को सामान्य प्रवेश परीक्षा, 12 जिलों के 3440 युवा होंगे शामिल

Updated : Wed, 21 Dec 2022 04:31 PM

सेना भर्ती कार्यालय, आगरा की ओर से 15 जनवरी को एकलव्य स्टेडियम में सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा में 12 जिलों के 3440 युवा शामिल होंगे। यह सभी युवा अग्निवीर भर्ती रैली में उत्तीर्ण हो चुके हैं। आनंद इंजीनियरिंग कालेज में यह रैली बीस सितंबर से 11 अक्टूबर तक हुई थी।

अग्निवीर भर्ती रैली में 12 जिलों के 1.75 लाख युवा शामिल हुए थे

सेना भर्ती कार्यालय आगरा के निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली में 12 जिलों के 1.75 लाख युवा शामिल हुए थे। यह युवा आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, हाथरस, कासगंज जिलों के थे। 120 युवाओं को रैली से बाहर कर दिया गया था।

एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि एकलव्य स्टेडियम में 15 जनवरी को परीक्षा होगी। तीन एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा पैरामेडिकल स्टाफ भी लगाया जाएगा। एडीएम सिटी ने इसके लिए सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसे लेकर बैठक भी बुलाई गई है।