• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


फेसबुक फ्रेंड ने युवती को दिन भर चंबल के बीहड़ में घुमाया, शाम तक नहीं छोड़ा घर तो मचाया शोर

Updated : Wed, 21 Dec 2022 04:28 PM

युवती संग बटेश्वर के लिए निकले कार सवार दो युवक उसे दिन भर चंबल के बीहड़ में घुमाते रहे। शाम आठ बजे तक उसे नहीं छोड़ा तो युवती को शक हो गया। उसने पिनाहट क्षेत्र में दौड़ती कार से शोर मचा दिया। यह देख ग्रामीणों ने घेराबंदी कर कार से उसे मुक्त करा लिया, लेकिन युवक मौका पाकर कार समेत भाग निकले। पुलिस युवती के स्वजन का इंतजार कर रही है। उसका कहना है कि मेडिकल परीक्षण के बाद युवती को उसके स्वजन के सिपुर्द किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, 20 वर्षीय युवती रामबाग क्षेत्र की रहने वाली है। थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप सिंह को पूछताछ में उसने बताया कि एक वर्ष पहले उसकी फेसबुक पर फतेहाबाद क्षेत्र के रहने वाले युवक से दोस्ती हुई थी। 

बटेश्वर घूमने के लिए निकली थी युवती

सोमवार सुबह 11 बजे वह उसके साथ नीले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से बटेश्वर घूमने के लिए निकली। कार में उसका एक अन्य दोस्त भी था। युवती ने बताया कि फेसबुक मिस्त्र और उसका दोस्त उसे बटेश्वर न ले जाकर दिन भर चंबल के बीहड़ में ही घुमाते रहे। शाम आठ बजे उसने घर जाने को कहा तो वे नहीं माने।