आगरा में कोहरे के चलते भीषण हादसा, दूध के टैंकर से स्कूल वाहन की भिड़ंत
Updated : Tue, 20 Dec 2022 04:00 PM

घने कोहरे के चलते मंगलवार की सुबह आगरा में पिनाहट के धर्मपुरा में दुर्घटना हो गई। दूध टैंकर और स्कूली वाहन में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में छह बच्चे घायल हो गए। उनमें मची चीख-पुकार सुनकर लोग जुट गए। उन्होंने वाहन में फंसे बच्चों को गाड़ी से निकाला। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।
कोहरे के चलते आमने-सामने टकराए दोनों वाहन
घटना मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे की है। पिनाहट के मेवाराम पब्लिक स्कूल के बच्चों को ईको कार लेकर आ रही थी। पिनाहट के गांव धर्मसिंह पुरा के पास सामने से आते दूध टैंकर ने स्कूली वाहन में टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके दौड़ पड़े। उन्होंने घायल बच्चों को तत्काल बाहर निकाला। उन्हें पिनाहट सीचएचसी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया।