• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


अजब-गजब मामला: पुलिस के सामने पट-पट बोला तोता ये हैं मेरे 'मम्मी पापा'

Updated : Tue, 20 Dec 2022 03:54 PM

प्यार की भाषा हर कोई समझता है, चाहे फिर वो पशु-पक्षी ही क्यों ना हों। लेकिन क्या कभी किसी ने ये सोचा होगा कि वक्त पड़ने पर ये भाषा कानून के रक्षकों को भी सही निर्णय लेने में मदद करते हैं। कमला नगर थाने में तोते से जुड़ा एक दिलचस्प मामला सामने आया है।

यहां दो पक्ष तोते को लेकर आपस में भिड़ते नजर आए और खुद तोते पर मालिकाना हक जताने लगे। पुलिस भी असमंजस में पड़ गई कि आखिर तोते को किसके हवाले किया जाए। ऐसे में पुलिस के सामने थाने की मेज पर बैठकर तोते ने खुद ही इस विवाद को सुलझा दिया। वह अपने पालक की ओर गया और अपनी भाषा में मम्मी बोलने लगा, जिससे पुलिस को सही निर्णय करने में मदद मिली।

बल्केश्वर के रहने वाले मुनेंद्र ने 15 दिसंबर को कमला नगर थाने में लिखित शिकायत की। आरोप लगाया कि उसने तीन वर्ष पहले अपने पालतू विदेशी तोते को कालोनी के अजय वर्मा को दिया था। उनके परिवार में कार्यक्रम का आयोजन था, जिसके चलते उन्होंने अपना तोता उक्त परिवार को दे दिया था। अब उन्हें अपना तोता वापस चाहिए लेकिन परिवार उसे देने को तैयार नहीं है