आरएसएस शाखा कार्यवाह के हमलावारों का लगा सुराग
Updated : Mon, 19 Dec 2022 04:40 PM

आगरा रोड पर मुकंदपुर मोड़ के पास शुक्रवार रात आरएसएस के मडराक क्षेत्र स्थित दाऊजी शाखा के नगर कार्यवाह नवनीत पर हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने 48 घंटे में ही पर्दाफाश करने का दावा करते हुए लूटी गई बाइक बरामद की है। घटना को कानपुर नगर के थाना बर्रा क्षेत्र के दो सगे भाइयों ने अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा इनकी तलाश की जा रही है। वहीं एक आरोपित की पत्नी को हिरासत में लिया गया है।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से मिली सफलता
जानकारी के मुताबिक मुकंदपुर निवासी नवनीत की सासनी गेट के पास डाग फूड की दुकान है। नवनीत शुक्रवार रात अपनी दुकान से घर जा रहे थे। वो करीब 10 बजे बाइक से मुकंदपुर मोड़ पर पहुंचे ही थे कि कार सवारों ने उनको रोक लिया और गोली मार दी। नवनीत को गोली कमर के पास लगी थी। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसमें एक सफेद रंग की बोलेरो में दो हमलावर नजर आए। पुलिस ने इस तस्वीर की जरिए आरोपितों की तलाश करते हुए घटना स्थल से करीब चार किमी दूर सासनी गेट क्षेत्र में सांई वाटिका फेज-टू स्थित मकान नंबर-11 तक पहुंची। यहां बच्चों ने पुलिस को बताया कि तस्वीर में जो दिख रहे हैं वो इसी मकान में रहते हैं। पुलिस को घर की तलाशी में नवनीत से लूटी गई बाइक मिल गई।